Haryana

सिरसा: सीडीएलयू ने हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के साथ किया एमओयू

सिरसा, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) सिरसा ने हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट (एचईटी), विजयवाड़ा के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू)पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के बीच समग्र शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य, भावनात्मक संतुलन और मूल्य आधारित शिक्षण को बढ़ावा देना है। सीडीएलयू के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि यह एमओयू विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अशोक शर्मा और हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के जोनल कोऑर्डिनेटर पवन शारदा द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में हस्ताक्षरित किया गया।

इस मौके पर सीडीएलयू के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने कहा कि यह सहयोग छात्रों को आवश्यक जीवन मूल्यों को आत्मसात करने, आंतरिक विकास को मजबूत बनाने और उन्हें जिम्मेदार नागरिक तथा भविष्य के नेता के रूप में तैयार करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलें छात्रों के संतुलित जीवन, मानसिक स्पष्टता और सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इस समझौते के तहत हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट छात्रों और शिक्षकों के लिए मेडिटेशन, रिलेक्सेशन, नेतृत्व विकास, जीवन कौशल और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाएं और अनुभवात्मक शिक्षण सत्र आयोजित करेगा। इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र मल्होत्रा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार, जनसंपर्क निदेशक डॉ अमित सांगवान, प्रो. श्याम लाल फुटेला, डॉ रविंदर ढिल्लों, पूजा ढिल्लों, अशोक सिंगला, सुनीता मक्कड़ आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top