CRIME

सिरसा: कार सवार युवक नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार

नशीली गोलियां व कैप्सूल के साथ पकड़ा गया आरोपी युवक।

सिरसा, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने कालांवाली मंडी क्षेत्र से कार सवार युवक को नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया है। एएनसी स्टाफ डबवाली सूबे सिंह ने शुक्रवार को बताया कि एएसआई गुरसेवक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त के दौरान अनाज मंडी कालांवाली में मौजूद थी। नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक एक कार को रूकवाकर तलाशी ली गई तो कार चालक युवक के पास से नशे में प्रयुक्त होने वाले 4,800 गोलियां टेक्डोल व 900 कैप्सूल सिग्मा बरामद हुए। पुलिस टीम ने मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर सुनील मेहला को बुलाकर बरामद की गई गोलियां व कैप्सूल उनके हवाले कर दिए। आरोपी युवक की पहचान हैप्पी उर्फ गुरी निवासी कालांवाली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कालांवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है।

एएनसी स्टाफ प्रभारी ने बताया कि मेडिकल स्टोर की आड़ में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। डबवाली पुलिस द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें। इसके अलावा कई नशीली गोलियां एनडीपीएस एक्ट में नहीं आतीं इसलिए इन गोलियां का अकसर नशे में प्रयोग हो रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रखें। अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक की नशा बेचने में संलिप्तता पाई जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

इसके अलावा पुलिस ने गांव नुयियांवाली में नशे की ओवरडोज से हुई मौत मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ओढां थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पत्नी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पति को कुछ लोगों ने नशे की ओवरडोज दी जिस कारण उसकी मौत हुई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर आरोपी जसविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों कुलवंत व रोहताश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top