CRIME

सिरसा: अवैध रूप से किराए के मकान में चल रहे नशामुक्ति केंद्र का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

मौके पर जांच करती पुलिस टीम

सिरसा, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले के डबवाली शहर में अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने केंद्र से 45 नशा पीडि़तों का रेस्क्यू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं और डबवाली में अवैध तरीके से नशा मुक्ति केंद्र कर मोटी रकम ऐंठ रहे थे। शहर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि कमलकांत निवासी गांव डबवाली का एक आवासीय मकान वार्ड कबीर बस्ती डबवाली में स्थित है।

यह मकान कमलकांत से हरदीप सिंह व इकबाल सिंह द्वारा किराये पर लिया गया है और वहां उनके द्वारा फर्जी तौर पर बिना अनुमति के एकनूर नशा मुक्ति केंद्र के नाम से नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा था। फर्जी नशा मुक्ति केंद्र में हरियाणा व पंजाब से लगभग 40-45 नशा पीडि़त व्यक्तियों को गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाकर रखा गया था। नशे से पीडि़त व्यक्तियों व उनके परिजनों से नशा छुड़ाने के नाम पर मोटी रकम ली जा रही थी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पुलिस ने डबवाली शहर में अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ किया था। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध तरीके से नशा मुक्ति केंद्र चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है और बिना अनुमति के केंद्र खोलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top