
सिरसा, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बुधवार को सिरसा जिले में भाजपा व अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा हवन यज्ञ व रक्तदान कर मनाया गया। भाजपा महिला मोर्चा ने सिरसा के श्याम बगीची में श्री श्री 1008 हरिओम महाराज के सान्निध्य में आयोजित अंतरराष्ट्रीय यज्ञ दिवस कार्यक्रम में पहुंचकर यज्ञ में आहुति डाली। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की लंबी आयु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इसके बाद कार्यकर्ता अनेक स्थानों पर लगाए गए रक्तदान शिविरों में पहुंची और रक्तदान किया।
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष एडवोकेट भावना शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पीएम मोदी का जन्मदिन के जश्न को दो सप्ताह के सेवा पखवाड़े के तौर पर मनाया जा रहा है। 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ता देशभर के एक हजार जिलों में रक्तदान शिविर के साथ-साथ 75 शहरों में नमो दौड़ का भी आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा पौधरोपण से लेकर और भी कई तैयारियां की गई हैं। भावना शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व तरक्की की है और देश की जनता पीएम मोदी के 2047 में विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने का मन बना चुकी है
उन्होंने कहा कि एक गरीब परिवार में पैदा होकर अपने पुरुषार्थ के जरिए देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचे नरेंद्र मोदी ने सदैव देश के आम आदमी तक न्याय पहुंचाने का काम किया और अंत्योदय की भावना को पार्टी व कार्यकर्ताओं के साथ जोड़ते हुए देशवासियों के हित में हरसंभव प्रयास किए। एक लोकप्रिय प्रधानमंत्री के तौर पर उनका 11 साल का शानदार कार्यकाल रहा है जिसके दौरान देश ने अभूतपूर्व विकास किया है और दुनिया में हमारा डंका बजा है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
