CRIME

सिरसा: 12 लाख की हेरोइन सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

पकड़े गए चूरापोस्त तस्कर।

सिरसा, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए करीब 12 लाख रुपये की हेरोइन सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी डबवाली राजपाल ने मंगलवार को बताया पुलिस टीम डबवाली शहर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पार्क के साथ एक युवक खड़ा दिखाई दिया जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने लगा।

पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में तस्कर की पहचान अजय कुमार उर्फ चौथू निवासी डबवाली के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी अजय को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ कर इस हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा सीआईए कालांवाली पुलिस ने गांव पाना क्षेत्र से दो युवकों को करीब चार लाख रुपये की 40 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए कालांवाली प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की जगमोहन सिंह उर्फ हरमन व सतगुरु उर्फ सतू निवासी जगमालवाली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गांव पाना क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जगमोहन व सतू नाशा तस्करी करते हैं और आज भी नशा बेचने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ कालांवाली थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इसके अलावा पुलिस ने ऐलनाबाद के बस अड्डा क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े दस किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किा है। ऐलनाबाद थाना प्रभारी प्रगट सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रमोद कुमार व दिनेश कुमार निवासी बीकानेर राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में मामला दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top