CRIME

सिरसा: दो करोड़ की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

सिरसा, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्थानीय पुलिस ने सिरसा शहर क्षेत्र से हेरोइन तस्कर को करीब दो करोड़ रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एंटी नारकोटिक सेल की एक पुलिस टीम एएसआई विनोद कुमार के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान बरनाला रोड स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड चौक पर मौजूद थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रानियां के वार्ड नंबर आठ हाल प्रेम नगर, सिरसा निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ तोती हेरोइन की तस्करी करता है और वह अपने मोटरसाइकिल पर हैरोइन तस्करी के लिए जाएगा।

सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रेमनगर के पास नाकाबंदी की। इस दौरान गली से मोटरसाइकिलसवार एक युवक गले में बैग लटकाए हुए आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देख युवक ने मोटरसाइकिल को मोडऩे का प्रयास किया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसे रोककर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम जसप्रीत सिंह उर्फ तोती बताया। राजपत्रित अधिकारी के समक्ष आरोपित जसप्रीत के बैग की तलाशी ली गई तो 588 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह हेरोइन पंजाब के लुधियाना से खरीद कर लाया था और इसे सिरसा क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। पुलिस आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना सिरसा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसके अलावा सीआईए डबवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल सहित आरोपी राजेश कुमार उर्फ बिट्टू निवासी मौजगढ़ को काबू किया है। सीआईए डबवाली प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार बस अड्डा गांव मौजगढ़ से थोड़ा आगे ऐलनाबाद रोड़ पर पहुंची तो सडक़ के बाईं ओर एक शख्स अपने हाथ में लाल रंग का पॉलिथीन लिए खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब 1650 नशीली गोलिया व कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ डबवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top