
सिरसा, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरसा जिले के गांव लोहगढ़ क्षेत्र से एक तस्कर को लाखों रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। एएनसी प्रभारी सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान अमृतपाल सिंह निवासी लोहगढ़ के रूप में हुई। उसके कब्जे से करीब 71 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लोहगढ़ निवासी अमृतपाल सिंह नशा तस्करी का काम करता है और लोहगढ़ के बस अड्डा क्षेत्र में तस्करी करने के फिराक में है।
पुलिस ने सूचना के बाद नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान एक व्यक्ति लंगड़ाकर चलते हुए आता दिखाई कि जो कि पुलिस टीम को देखकर वापस मुड़ गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसे दबोच लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब 71 ग्राम हेरोइन बरामद है। आरोपी के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने दो किलो 768 ग्राम अफीम तस्करी मामले में सप्लायर को संगरिया राजस्थान से काबू किया है। काबू किए गए आरोपी की पहचान राजन यादव पुत्र पूना यादव निवासी रंगैया थाना मनातू जिला पलामू झारखंड के रूप में हुई है।
सीआईए कालांवाली प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि बीते दिवस पुलिस ने सालमखेड़ा क्षेत्र से मुकलेश यादव को अफीम सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह झारखंड से अफीम लाकर राजन यादव को संगरिया में देता था जो कि आगे सप्लाई करता है। पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी राजन यादव को भी राजस्थान क्षेत्र से काबू कर लिया। आरोपी राजन यादव को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
