सिरसा, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने दस लाख रुपये की साइबर ठगी मामले में कार्रवाई करते हुए एक ठग को उत्तर प्रदेश के आगरा जिला से गिरफ्तार किया है। साइबर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में देवेंद्र सिंह निवासी सिरसा की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता देवेंद्र सिंह ने बताया कि उसे व्हाट्सअप कॉल आई और पानी के बिल की बकाया राशि के नाम पर जानकारी मांगी। संदेह होने पर उसने तुरंत संबंधित बैंक को लिखित में खाता फ्रीज करने की शिकायत दी, लेकिन अगले दिन उसकी एफडी तोडक़र दस लाख रुपये की निकासी कर ली गई।
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि राशि कैनरा बैंक में ट्रांसफर की गई है, जो कि आशुतोष वर्मा पुत्र प्रमोद वर्मा निवासी साकेत नगर, जिला आगरा के नाम था। पुलिस ने आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने 15 हजार रुपये के लालच में बैंक खाता व एटीएम व संबंधित दस्तावेज झारखंड के जामताड़ा भेजे थे, जो साइबर ठगों ने ठगी में प्रयोग किए। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और गहनता से पूछताछ की जा रही है।
उधर, पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सहयोगी सौतेली मां को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की। पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर आरोपी सौतेली मां मूल रूप से बिहार निवासी व हाल ऐलनाबाद, सिरसा को गिरफ्तार कर लिया है। ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
