
सिरसा, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । साइबर क्राइम पुलिस सिरसा ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी सत्यपाल निवासी जिला बाड़मेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र ने रविवार को बताया कि सिरसा की परमार्थ कॉलोनी निवासी अक्षिता कालरा ने ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम के नाम पर टेलीग्राम गु्रप और फर्जी वेबसाइट के माध्यम से ठगी किए जाने की शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता से अलग-अलग बैंक खातों से करीब साढ़े चार लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। आरोपी ने शिकायतकर्ता अक्षिता कालरा को झूठे मुनाफे का लालच देकर निवेश करवाया और धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर आरोपी सत्यपाल को राजस्थान क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस अब इस मामले में अन्य साक्ष्य जुटाने के लिए आगे की जांच कर रही है।
इसके अलावा पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी सुनील निवासी मोहब्बतपुर ढाणी जिला हिसार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुदा सामान बरामद किया है। सिविल लाइन थाना सिरसा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता हवा सिंह निवासी सेक्टर 19 हुडा सिरसा ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह तथा उसका भाई प्रेम प्रकाश पिछले कई दिनों से नटार रोड सिरसा में मकान निर्माण कार्य में व्यस्त थे और फ्लैटों में ताला लगाकर गए हुए थे। घर लौटने पर उन्होंने पाया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालकनी के शीशे तोडक़र घरों में प्रवेश कर सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, कपड़े, गैस सिलेंडर, पीतल, कांसे के बर्तन व अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया गया है। हवा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने थाना सिविल लाइन सिरसा में अभियोग दर्जकर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी आरोपी सुनील निवासी मोहब्बतपुर ढाणी जिला हिसार को काबू किया। पूछताछ पर आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके ठिकाने से चोरीशुदा सामान भी बरामद किया।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
