CRIME

सिरसा: नशे की ओवरडोज से एक और युवक की मौत

सिरसा, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिरसा जिले के कालांवाली कस्बा के गांव सिंघपुरा में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक युवक के भाई जगपाल सिंह की शिकायत पर गांव के दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिंघपुरा चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि मृतक के भाई जगपाल सिंह द्वारा दिए गए बयान में बताया कि उसका भाई बुधवार शाम को घर से गया था कि देर रात्रि को उन्हें पता चला कि उसका भाई धर्मपुरा- सिंघपुरा रोड पर बेसुध अवस्था में पडा है, जिसके बाद वे उसे कालांवाली के पीएचसी में लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि गांव के उक्त दोनों व्यक्तियों ने उसके भाई को नशे की ओवरडोज देने के कारण उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने जगपाल सिंह के बयान पर कुलवंत सिंह व समरदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि करीब चार दिन पूर्व गांव गदराना में भी नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई थी और 9 अक्तूबर को भी गांव कालांवाली में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई थी। इस प्रकार कालांवाली एरिया में चार दिनों में नशे के कारण तीन युवकों की मौत हो गई, जोकि चिंता का विषय है।

उधर, पुलिस ने गांव गदराना में नशे के अधिक सेवन से हुई मौत मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कालांवाली थाना प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह व अमरीक सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल भी बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में तारा सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top