

सिरसा, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छीना झपटी के मामले में बठिंडा के व्यक्ति की जमानत करवाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने रविवार को बताया कि अदालत के आदेश पर अनिल पुत्र महावीर निवासी गांव कुलेरी जिला हिसार ने छीना झपटी के एक मामले में बठिंडा पंजाब के आरोपी एक व्यक्ति की जमानत पर अपने कागजात कोर्ट में जमा करवाए थे। कोर्ट द्वारा जमानतदार के दस्तावेजों की जांच की तो वे फर्जी पाए गए।
कोर्ट ने फर्जी आधार कार्ड के आधार पर जमानत लेने वाला अनिल कुमार पुत्र महावीर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा तो वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि अदालत के आदेश प्राप्त होने पर आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस टीम में महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल पुत्र महावीर निवासी गांव कुलेरी जिला हिसार को फतेहाबाद के नजदीक से काबू कर लिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से फर्जी दस्तावेज के इस नेटवर्क के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी जो भी व्यक्ति इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
उधर, हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने एक गांजा तस्कर को सिरसा शहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एनसीबी सिरसा यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास कुमार पुत्र अग्नू सिंह निवासी सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि चिल्ला साहिब गुरुद्वारा के पास एक व्यक्ति नशा बेचने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर दबिश देकर एक संदिग्ध युवक को काबू कर लिया। तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक किलो 270 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma