नाहन, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में चल रहे महिला वर्ल्ड कप कबड्डी 2025 में इस बार भारत की सबसे बड़ी ताकत सिर्फ उसका खेल कौशल नहीं, बल्कि उसका नेतृत्व भी है। टीम इंडिया की कप्तान और उपकप्तान दोनों हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से हैं, जो पूरे देश और प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है।
कबड्डी एसोसिएशन सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने जानकारी दी कि सिरमौर की ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय से राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही थीं। अब वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालना हिमाचल के खेल इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होने वाली उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारी बेटियां इस बार वर्ल्ड कप जीतकर लौटेंगी। इससे न केवल भारत का नाम रोशन होगा, बल्कि हिमाचल की धरती का मान भी विश्व स्तर पर बढ़ेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह उपलब्धि हिमाचल के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने की नई ऊर्जा देगी।
ढाका में टूर्नामेंट का आगाज़ बेहद भव्य आयोजन के साथ हुआ। 15 से 25 नवंबर तक चलने वाला यह टूर्नामेंट अब तक का सबसे बड़ा महिला कबड्डी वर्ल्ड कप माना जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भारत, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, केन्या, युगांडा, पोलैंड, चाइनीज़ ताइपे, जांज़ीबार और मेजबान बांग्लादेश सहित कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर