HimachalPradesh

सिरमौर पुलिस का रातभर चला अभियान, ओवरलोडिंग पर कसी नकेल, 18 डंपर जब्त

अवैध  खनन और ओवरलोडिंग पर नकेल कसने के लिए सिरमौर पुलिस ने एक बार फिर रात के अंधेरे में बड़ा अभियान

नाहन, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए रात के अंधेरे में विशेष अभियान चलाया। 26 जुलाई की रात 11 बजे से 27 जुलाई की सुबह 3:30 बजे तक चले इस अभियान के दौरान पांवटा साहिब, पुरूवाला और कालाअंब क्षेत्रों में कुल 18 ओवरलोड डंपरों को जब्त किया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व अडिशनल एसपी योगेश रोल्टा ने किया।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी डंपर खनन सामग्री जैसे बजरी, रेत व अन्य निर्माण सामग्री से लदे हुए थे और तय सीमा से कहीं अधिक भार ढो रहे थे। खास बात यह रही कि इनमें से अधिकतर वाहन पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उत्तराखंड से आए थे, जो सीमा से सटे इलाकों में अवैध खनन गतिविधियों को अंजाम देते हैं।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस विशेष ऑपरेशन में पांवटा साहिब क्षेत्र से 10, पुरूवाला से 4 और कालाअंब क्षेत्र से भी 4 ओवरलोड डंपर पकड़े गए। यह इस वर्ष का तीसरा बड़ा अभियान है। इससे पहले जून 2025 में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 37 ओवरलोड वाहन पकड़े थे, जिनमें से 16 को सीज कर दिया गया था।

अडिशनल एसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि जब्त किए गए सभी डंपरों के खिलाफ चालान कोर्ट में प्रस्तुत किए जा रहे हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान केवल ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए नहीं है, बल्कि सिरमौर के पर्यावरण और संसाधनों की रक्षा करने की दिशा में एक अहम कदम है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की सिलसिलेवार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि सीमावर्ती इलाकों में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top