HimachalPradesh

सिरमौर की लड़कियों का दबदबा: अंडर-14 कबड्डी में शिमला को हराकर बनीं राज्य चैंपियन

नाहन, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिमला के जुब्बल में खेली जा रही राज्यस्तरीय अंडर-14 छात्रा वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में जिला सिरमौर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। पूरे टूर्नामेंट में सिरमौर की टीम ने बेहतरीन तालमेल, अनुशासन और दमदार खेल का परिचय दिया। पहले मुकाबले में सिरमौर की खिलाड़ियों ने हमीरपुर को 51-05 के बड़े अंतर से हराकर प्रतियोगिता में धमाकेदार शुरुआत की। इसके बाद टीम का आत्मविश्वास और बढ़ा और दूसरे मुकाबले में किन्नौर को 62-09 से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल में सिरमौर ने मंडी को 55-33 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में सिरमौर की लड़कियों ने दमदार खेल दिखाते हुए मेजबान जिला शिमला को 43-32 के अंतर से परास्त कर राज्यस्तरीय खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला का नाम रोशन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top