West Bengal

बंगाल में हिंसक हुई एसआईआर प्रक्रिया, बैरकपुर नपा क्षेत्र में भाजपा एजेंट पर हमला

बीएलओ

कोलकाता, 5 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची काे लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बीच राजनीतिक तनाव गहराता जा रहा है। बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर नगरपालिका (नपा) क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में भाजपा के बीएलए-2 विश्वजीत कर पर हमला हुआ। भाजपा ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस समर्थित असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है।

जानकारी के अनुसार, विश्वजीत कर बूथ संख्या 108 में एसआईआर के तहत घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच कर रहे थे। उनके साथ बीएलए-1 भी मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें कथित तौर पर धमकाया गया और बाद में मारपीट की गई। घायल विश्वजीत कर ने आरोप लगाया कि यह हमला तृणमूल के इशारे पर हुआ।

उन्होंने बताया, “हम जब मतदाताओं के घर जा रहे थे, तभी कई बार धमकी दी गई। बाद में तृणमूल समर्थकों ने मुझ पर हमला कर दिया।”

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और राजनीतिक माहौल गरमा गया। भाजपा नेता और बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि फांका कलसी ज्यादा आवाज करती है, लेकिन जब हम पानी भर देंगे तो तृणमूल आवाज नहीं कर पाएगी।

वहीं, इस मामले में तृणमूल कांग्रेस ने किसी भी तरह की राजनीतिक साजिश से इनकार किया है। बाराकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास ने कहा कि यह एसआईआर से जुड़ी घटना नहीं है। स्थानीय विवाद के कारण बहस हुई थी। अगर कुछ हुआ है, तो पुलिस प्रशासन आवश्यक कदम उठाएगा।

उल्लेखनीय है कि, पश्चिम बंगाल राजनीतिक हिंसा के लिए कुख्यात रहा है। यहां मतदान के समय अमूमन विपक्षी पार्टी के प्रतिनिधियाें पर हमले होते रहे हैं लेकिन अब एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं।

फिलहाल, इस बारे में चुनाव आयोग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।———————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर