Chhattisgarh

धमतरी:परिचय सम्मेलन में मंत्री टंकराम को न्यौता देने पहुंचा सिन्हा समाज

छग योग आयोग के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रूपनारायण सिन्हा से भेंट करते हुए समाजजन।
प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात करते हुए सिन्हा कलार समाज धमतरी मंडल के प्रतिनिधि।

-सात दिसंबर को आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन

धमतरी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिन्हा कलार समाज धमतरी द्वारा सात दिसंबर 2025 को युवक-युवती परिचय सम्मेलन व पारिवारिक सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन में अतिथि के रूप में आमंत्रण देने सिन्हा कलार समाज धमतरी मंडल के प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को राजस्व एवं जिले प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात करने पहुंचे। समाजजनों ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने आमंत्रित किया। इस दौरान प्रतिनिधियों ने मंत्री वर्मा को आगामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन की जानकारी दी।

प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रूपनारायण सिन्हा को भी कार्यक्रम में आमंत्रित करने की जानकारी दी। प्रतिनिधि मंडल में प्रांत अध्यक्ष युवराज सिन्हा, मंडलेश्वर धमतरी मंडल के संतोष कुमार सिन्हा, सचिव यशवंत सिन्हा, कोषाध्यक्ष हेमशंकर सिन्हा सहित टिकेन्द्र गजेंद्र, डॉ. किशोर सिन्हा, रामसेवक सिन्हा और वामन सिन्हा उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाजजनों ने मंत्री वर्मा को संगठन के आगामी कार्यक्रमों और समाज के उत्थान हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी भी दी।

मालूम हो कि समाज मंडल धमतरी के तत्वावधान में युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन सात दिसंबर, रविवार को किया जा रहा है। यह आयोजन सिन्हा समाज भवन, धमतरी में सम्पन्न होगा। समाज के पदाधिकारियों ने जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी स्वजातीय बंधुओं से सहपरिवार उपस्थित होने का आग्रह किया है। समारोह का शुभारंभ सुबह 11 बजे दीप प्रज्वलन के साथ होगा, जिसके पश्चात अतिथि सम्मान एवं उद्बोधन कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद समाज के युवाओं और युवतियों के लिए परिचय सत्र आयोजित किया जाएगा, जिससे समाज में वैवाहिक परिचय और आपसी संवाद को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में भोजन अवकाश दोपहर एक बजे से रखा गया है। इस आयोजन की तैयारी समाज के पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा