
हरिद्वार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से ली गई राज्य स्नातक स्तरीय परीक्षा में कथित नकल प्रकरण को लेकर गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग 27 अक्टूबर को हरिद्वार में जनसुनवाई करेगा।
यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेन्द्र सिंह नेगी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति यू.सी.ध्यानी 27 अक्टूबर को अपराह्न एचआरडीए सभागार हरिद्वार पहुंचकर स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 के दौरान कथित नकल के आरोपों के संबंध में जन सुनवाई करेंगे। जन सुनवाई कार्यक्रम के लिए अपराह्न 01 बजे से 03 बजे तक का समय नियत किया गया है।गौरतलब है कि राज्य स्नातक स्तरीय परीक्षा में कथित नकल प्रकरण को लेकर उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति यू सी ध्यानी के नेतृत्व में एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला