Jharkhand

जनजातीय गौरव दिवस पर गायिका मोनिका मुंडू ने दी सुंदर प्रस्‍तुति

कार्यक्रम में शामिल मोनिका मुंडू समेत अन्य

रामगढ़, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मां वैष्णवी चैरिटेबल ट्रस्ट कि ओर से जनजातीय गौरव दिवस और भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरूवार को सिद्धार्थ इंटरनेशनल एकेडमी गोला रामगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कई मनमोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तूति दी। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड की मशहूर नागपुरी गायिका मोनिका मुंडू ने सबों का आभार जताते हुए मनमोहक गायिकी से सबों का मन मोहा। मौके पर उन्होंने कहा कि कला संस्कृति को बढावा देने की जरूरत है।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने इस अवसर पर बच्चों ने हाय रे हमर छोटा नागपुर , सोना झारखंड सहित कई गीतों पर बच्चों ने नृत्य पेश किया। स्‍कूल की श्‍वेता बक्शी ने बताया कि बच्चों ने अपने अभिभावक और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए जनजातीय फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया। इसमें झारखंड के कई जिलों के क्षेत्रीय व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया गया। लोगों ने बच्चों के बनाए मडुवा रोटी, खपरा रोटी, छिलका रोटी, पीठा, दुदोरी, आदि व्यंजनों भी का लुप्त उठाया। साथ ही साथ अतिथियों के साथ बच्चों ने झारखंड के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया। बच्चों ने भगवान् बिरसा मुंडा, सिद्धों – कान्हो, नीलांबर-पीताम्बर, तैलंगा खड़िया के नाम पर पौधारोपण कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की शपथ भी ली।

मौके पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर स्कूल के चेयरमैन अनिल तिवारी, प्राचार्या दीपा सिन्हा, उप प्रचार्य शैलेन्द्र कुमार सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं और सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar