RAJASTHAN

सिन्धूपति महाराजा दाहरसेन की 1356वीं जयंती के कार्यक्रम 19 से 25 अगस्त तक

सिन्धूपति महाराजा दाहरसेन की 1356वीं जयंती के कार्यक्रम 19 से 25 अगस्त तक अजमेर में प्रचार सामग्री का हुआ विमोचन

अजमेर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

सिन्धूपति महाराजा दाहरसेन की 1356वीं जयंती के उपलक्ष्य में 19 से 25 अगस्त तक सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को नगर निगम के पूर्व उपमहापौर संपत सांखला की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रमों की जिम्मेदारियां तय की गईं और जयंती की प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया।

जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को रंग भरो प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की जाएगी, 20 अगस्त को प्रातः 8:30 बजे स्मारक पर पौधरोपण होगा। 21-23 अगस्त तक बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता, 22 अगस्त को प्रातः 8:30 बजे रूपला कोल्ही बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा। 23 अगस्त को ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, 24 अगस्त को सायं 6 बजे से देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक व पुरस्कार वितरण समारोह, रूपला कोल्ही बलिदान समारोह होगा। 25 अगस्त प्रातः 8:30 बजे से जयंती पर पुष्पांजलि की जाएगी।

बैठक में महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, कंवल प्रकाश किशनानी, शिव प्रसाद गौतम, शैलेन्द्र सिंह परमार, विनीत लोहिया, किशोर मारोठिया, लेखराज राजोरिया, दिलीप पारीक, मोहन कोटवानी, मोहन तुल्सीयानी, पुरुषोत्तम तेजवानी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, रामस्वरूप कुड़ी, महेश टेकचंदानी, मुकेश खीचीं, रमेश एच. लालवानी, कोस्तुभ सिंह भाटी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी कार्यक्रमों में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शोध पीठ (म.द.स. विश्वविद्यालय), भारतीय इतिहास संकलन समिति, सिन्ध इतिहास साहित्य शोध संस्थान और समारोह समिति का सहयोग रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top