
उज्जैन, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ मेला अधिकारी सह संभागायुक्त आशीष सिंह और रेलवे के सिंहस्थ कार्यों के नोडल अधिकारी एडीआरएम केएल मीणा की अध्यक्षता में सिंहस्थ के रेलवे कार्यों की समीक्षा बैठक शनिवार सुबह हुई। बैठक में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, रेलवे के अधिकारी और सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री सिंह और एडीआरएम श्री मीणा ने मध्य नईखेड़ी, चिंतामण, पंवासा, मोहनपुरा, विक्रम नगर रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया बनाने और रेलवे स्टेशनों के कनेक्टिंग मार्गो और प्लेटफॉर्म पहुंच मार्गों का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न विभागों के रेलवे संबंधित कार्यों की रेलवे से स्वीकृति और रेलवे ओवरब्रिज के कार्यों पर चर्चा की।
निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का पालन करें
संभागायुक्त सह सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह ने सिंहस्थ निर्माण कार्यों के संबंध में सुरक्षा की दृष्टी से आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। निर्देश दिए कि सभी श्रमिकों को हेलमेट, दस्ताने, सुरक्षा जूते प्रदान करें। अधिकारी सभी निर्माण स्थलों पर नियमित रूप से सुरक्षा निरीक्षण करें। प्रत्येक निर्माण स्थल पर आपातकालीन प्रबंधन योजना भी तैयार करें। श्रमिकों के लिए सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें। चेतावनी दी कि यदि किसी भी निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों के पालन में लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल