West Bengal

सीमा पर चांदी की तस्करी की कोशिश नाकाम, कार के फ्यूल टैंक से 27 किलो चांदी बरामद

बरामद चांदी

उत्तर 24 परगना, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 143वीं बटालियन के तराली-एक सीमा चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चांदी की तस्करी की बड़ी कोशिश को विफल कर दिया। इस कार्रवाई में जवानों ने कार के फ्यूल टैंक में छिपाकर रखे गए 20 पैकेटों से 27 किलो चांदी के आभूषण और चांदी की गेंदें बरामद की है। जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 27.36 लाख आंकी गई है। इसके साथ ही एक तस्कर को पकड़ा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त 2025 की रात लगभग 10 बजे तराली-एक सीमा चौकी के जवानों को हाकिमपुर चेकपोस्ट से चांदी की तस्करी की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही कंपनी कमांडर ने सभी ड्यूटी पर तैनात जवानों को सतर्क कर दिया। करीब 10:30 बजे रूटीन चेकिंग के दौरान हाकिमपुर चेकपोस्ट पर एक संदिग्ध कार को रोका गया। पूछताछ में चालक संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका, जिससे उस पर शक गहराया। जवानों ने तुरंत कंपनी कमांडर को सूचित कर संदिग्ध को वहीं हिरासत में ले लिया। कंपनी कमांडर अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध से पूछताछ कर गाड़ी की गहन तलाशी शुरू करवाई। तलाशी के दौरान कार के फ्यूल टैंक से चालाकी से छिपाए गए 20 पैकेट बरामद किए गए। इन पैकेटों को खोलने पर चांदी के आभूषण और चांदी की गेंदें मिलीं। इसके बाद जवानों ने तस्कर को पकड़ लिया और बरामद चांदी के साथ सीमा चौकी पर आगे की कार्रवाई के लिए ले आए।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह हाकिमपुर का निवासी है और लंबे समय से एक बांग्लादेशी नागरिक के संपर्क में था। उसी के निर्देश पर वह यह अवैध चांदी भारत से बांग्लादेश पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। इसके बदले उसे धनराशि देने का वादा किया गया था। पूछताछ से यह भी खुलासा हुआ कि आरोपित पहले भी तस्करी की गतिविधियों में लिप्त रहा है और वर्ष 2021 में बीएसएफ द्वारा पकड़ा जा चुका है।

बरामद चांदी में 17.4 किलो आभूषण और 9.97 किलो चांदी की गेंदें शामिल हैं, जिनकी कुल बाजार कीमत 27 लाख 36 हजार 920 लाख आंकी गई है। जब्त चांदी और गिरफ्तार तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बुधवार को घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बीएसएफ सीमा क्षेत्रों में तस्करी रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जवानों की सतर्कता से यह तस्करी की कोशिश नाकाम हुई है और पूरे नेटवर्क की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। फिलहाल मामला विस्तृत जांच के अधीन है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top