Uttrakhand

रजत जयंती उत्सव की स्वच्छता से शुरुआत

जनपद चंपावत में स्वच्छता अभियान
जनपद चंपावत में स्वच्छता अभियान
जनपद चंपावत में स्वच्छता अभियान
जनपद चंपावत में स्वच्छता अभियान
जनपद चंपावत में स्वच्छता अभियान

चंपावत, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । चंपावत में रजत जयंती वर्ष समारोहों की शुरुआत स्वच्छता अभियान के साथ हुई। जिलाधिकारी मनीष कुमारेन्द्र के मार्गदर्शन में 01 से 11 नवंबर तक चलने वाले इन आयोजनों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य रजत जयंती वर्ष को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जनभागीदारी से जोड़ना है।

चंपावत नगर पालिका परिषद ने डिप्टेश्वर पार्क और घाट क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें स्थानीय नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी और पर्यावरण मित्र शामिल हुए। टनकपुर नगर पालिका परिषद ने वार्ड नंबर 1 और शारदा घाट पर विशेष सफाई अभियान के तहत कीटनाशक छिड़काव और जन-जागरूकता गतिविधियां आयोजित कीं। इस दौरान लगभग 90 किलोग्राम सूखा कूड़ा और 30 किलोग्राम गीला कूड़ा एकत्र किया गया।

बनबसा नगर पंचायत में बस स्टैंड से शहीद स्मारक तक सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद अध्यक्ष और सभासदों ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम के तहत पौधारोपण कर स्वच्छता को हरियाली से जोड़ा।इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि उत्तराखंड की रजत जयंती गर्व और आत्मचिंतन का अवसर है। यह हमें स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक विकास के संकल्प को सशक्त करने की प्रेरणा देती है।

इस कार्यक्रम में चंपावत नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष प्रेमा पांडे, बनबसा नगर पंचायत की अध्यक्ष रेखा देवी, अधिशासी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, एनआरएलएम समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top