Madhya Pradesh

रेशम केन्द्र गौशाला का अपशिष्ट खेतों को करेगा उपजाऊ: मंत्री सिलावट

प्रतिनिधि मंडल को महापौर पुष्यमित्र भार्गव से उनके निवास पर चर्चा हेतु भेजा

इंदौर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि सांवेर के ग्राम खजुरिया में रेशम केन्द्र पर नगर निगम इन्दौर द्वारा गौशाला संचालित है। इस गौशाला में गौवंश के गोमूत्र व अन्य अपशिष्ट किसानों के खेतों को उपजाऊ बनाने का निर्णय लिया है। अभी गौशाला में एकत्रित गौवंश के अपशिष्ट पदार्थ को तालाब में डाला जा रहा था। इस कारण खजुरिया, मांगलिया अर्निया, अजनोटी, बदरखां, यशवंत सागर क्षेत्र के आसपास के सभी ट्यूबवेल व नलकूप के जल को दूषित कर रहा है। साथ ही क्षेत्र में गंदगी एवं बीमारी फैल रही। ग्राम खजुरिया, मांगलिया अर्निया, अजनोटी, बदरखां, यशवंत सागर के ग्रामीणों द्वारा इस समस्या के निराकरण की मांग की गई।

मंत्री सिलावट ने इस समस्या के त्वरित निराकरण के लिए सोमवार को चर्चा कर पार्षद योगेश गेंदर व एक प्रतिनिधि मंडल को महापौर पुष्यमित्र भार्गव से उनके निवास पर चर्चा हेतु भेजा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ग्राम खजुरिया, मांगलिया अर्निया, अजनोटी, बदरखां, यशवंत सागर के सभी ग्रामीणों से भेंटकर गौशाला संचालकों से चर्चा कर रेशम केन्द्र गौशाला का पूरा गोबर तालाबों, कांकड़ों एवं अन्य स्थानों पर न डाल कर समीप के गांव के किसानों के खेतों में डाले जाने के लिए निर्देश दिये।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top