West Bengal

सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर ने शहर के पूजा मंडपों का किया निरीक्षण

पूजा आयोजकों से बात करते सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर

सिलीगुड़ी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने पूजा की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए के लिए विभिन्न पूजा मंडपों का निरीक्षण किया। मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पूजा मंडपों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडप में प्रवेश और निकासी रास्तों की पड़ताल की। उन्होंने यह भी देखा कि मंडप किस चीज़ से बना है, उसमें आग बुझाने सहित क्या-क्या व्यवस्था है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने पूजा आयोजकों से भी बात की।

इस वर्ष प्रत्येक क्लब के कुछ सदस्यों को पुलिस द्वारा आग बुझाने और भीड़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंगलवार को अधिकारियों ने दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब, सुब्रत संघ, संघश्री, तरुण तीर्थ, हैदरपाड़ा स्पोर्टिंग क्लब, सेंट्रल कॉलोनी सहित विभिन्न मंडपों का दौरा किया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top