
जैसलमेर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर में गड़बड़ाई जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर विरोध करने पहुंचे लोगों के खिलाफ जलदाय विभाग व प्रशासन ने मामला दर्ज करवाने के बाद लोगों ने आज जैसलमेर बंद का आह्वान किया। इंदिरा कॉलोनी के बाशिंदों ने शहर कुछ लोगों के साथ मिलकर गड़ीसर लेक से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक मौन जुलूस निकाला। इस दौरान कुछ एक दुकानों को छोड़कर बाजार खुला रहा। कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया और जलदाय विभाग के जेईएन द्वारा दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की।
गौरतलब है कि महिलाओं द्वारा पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के जेईएन पूनम परिहार को चूड़ियां पहनाई गई थी। इसके बाद जेईएन पूनम परिहार द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट देने के बाद इंद्रा कॉलोनी के लोगों ने गुरुवार को आधा दिन जैसलमेर बंद रखने का आह्वान किया। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे इंदिरा कालोनी के लोग गड़ीसर लेक पर इकट्ठा हुए। इस दौरान शहर के अन्य लोग भी वहां इकट्ठा हुए। पानी की समस्या की तख्तियां हाथों में लेकर वे एक जुलुस के रूप में शहर के मुखिया बाजारों से निकले। इस दौरान कुछ एक दुकानों को छोड़कर पूरा बाजार खुला रहा। मौन जुलूस हनुमान चौराहे से होते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचा। लोगों ने कलेक्टर को पानी की समस्या से अवगत करवाते हुए महिला समेत अन्य पर दर्ज किए मुकदमे को वापस लेने की मांग कलेक्टर से की।
इंदिरा कॉलोनी के वासियों ने एक अपील जारी करते हुए लिखा -‘इन्दिरा कॉलोनी सहित पूरे जैसलमेर शहर में पिछले 1 साल से पानी की आपूर्ति 8-10 के अन्तराल स बहुत ही कम प्रेशर से किये जाने पर दिनांक 23.08 .2025 को इन्दिरा कॉलोनी वासियों द्वारा बीपी टेंक पर लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया।
जिसको दबाने के लिए अधिकारियों द्वारा वार्डवासियों के विरूद्ध पुलिस थाना में झूठा व बनावटी मुकदमा दर्ज करवाया गया है जिससे सभी वार्डवासी सहित जैसलमेर शहर के आम लोगों में रोष व्याप्त है तथा विभाग के अधिकारियों द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व पूरे जैसलमेर शहर में पानी की आपूर्ति बहाल नहीं किये जाने के कारण राज्य सरकार व जिला प्रशासन का जनता की पानी बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए ध्यान दिलाने के लिए दिनांक 28 अगस्त, गुरुवार को मौन जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
