
पूर्वी चंपारण,14 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
भाजपा द्धारा गुरूवार को भारत विभाजन विभीषिका दिवस पर एक मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस गांधी कॉम्प्लेक्स से निकल कर शौर्य स्तम्भ तक गया। इस अवसर पर सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को हुए भारत विभाजन और भयंकर नरसंहार में मारे गये लोगो को राष्ट्रीय श्रद्धांजलि देने के लिए विभाजन विभीषीका स्मृति दिवस मनाने का कदम केंद्र की मोदी सरकार ने उठाया है।
राधामोहन सिंह ने कहा कि 1947 में भारत के विभाजन के कारण इतिहास में सबसे बड़ा विस्थापन हुआ, जिसमें डेढ़ करोड़ से अधिक लोग अपने पुश्तैनी घर छोड़ने पर मजबूर हुए। इस कारण अनुमानित 15 से 20 लाख लोगों की हत्या साम्प्रदायिक नरसंहार और अमानवीय हिंसा में हुई। हज़ारों माताओं-बहनों का बलात्कार हुआ, उनका अपहरण किया गया, जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और उन्हें सीमा पार बेच दिया गया, अधिकांश कभी अपने परिवारों से नहीं मिल पाईं।
सिंह ने कहा कि दशकों तक ये दर्दनाक कहानियां न बोली गईं, न लिखी गईं और न ही सरकारी स्मृति का हिस्सा बनीं। इस दिन का स्मरण करना न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 को घोषणा की 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा, ताकि राष्ट्र उन पीड़ितों को श्रद्धांजलि दे जिन्हें दशकों तक भुला दिया गया।
मौन जुलूस में मोतिहारी विधायक पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, महामंत्री योगेन्द्र प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष मीना मिश्रा एवं सुधांशु रंजन, प्रवक्ता साजिद रजा, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, सोशल मीडिया जिला संयोजक पंकज सिन्हा, डॉ अरुण कुमार, डॉ हेना चंद्रा, ऋषभ झा, राजेश कुमार, राजू वर्मा, चंदन सिंह, उत्तम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
