Assam

नकली डॉक्टर के खिलाफ सिलचर पुलिस की कार्रवाई

फर्ज़ी डाक्टर

कछार (असम), 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एक फर्जी डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस किए जाने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सिलचर थाना पुलिस ने अंबिकापट्टी स्थित हेल्दी यूनिक लाइफ क्लिनिक में छापा मारा।

पुलिस ने मौके से बिपुल चंद्र नाथ नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से डॉ. बीसी नाथ के नाम से इलाज कर रहा था। पुलिस ने उसके चेंबर से कई आपत्तिजनक और संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

इस संबंध में सिलचर थाना केस संख्या 978/25, धारा 319(2)/316(2)/336(2)/125/271 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top