Uttrakhand

सिख समाज ने निकाली रोष पदयात्रा

रोष पदयात्रा निकालते हुए

हरिद्वार, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ज्ञान गोदडी गुरुद्वारे के लिए भूमि नहीं मिलने से नाराज गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी प्रबंधक कमेटी ने रोष पदयात्रा निकाली। शनिवार को प्रेमनगर पुल स्थित धरना स्थल से चंद्राचार्य चौक होते हुए वापस धरना स्थल तक निकाली गई। पदयात्रा में सिक्ख समाज के लोग शामिल थे।

इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से धरना दिया जा रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। जिसके कारण समाज में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि जब तक गुरुद्वारे के लिए भूमि नहीं मिलती तब तक धरना जारी रहेगा। सरकार को भी जनहित और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भूमि आवंटित करनी चाहिए। जिससे भव्य गुरुद्वारे का निर्माण किया जाए।

इस अवसर पर बलजिंदर सिंह शास्त्री, जगतार सिंह, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह वालिया, संतोख सिंह, मोहन सिंह, अमृत कौर, दविंदर कौर, सरबजीत कौर, हरेंद्र पाल सिंह, सतनाम सिंह, जीत सिंह ढिल्लो, एस एस मठारु, सरोज, सुमन, मंजीत सिंह, गुरचरण सिंह, रमणीक सिंह, सुरजीत सिंह, बादल, कन्हैया लाल, अजीत सिंह, हरि सिंह, कुलविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top