
नाहन, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के गुरदासपुर जिला में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मोहल्ला गोबिंदगढ़ की नाहन संगत और गुरुद्वारा दशमेश अस्थान ने मिलकर हाथ बढ़ाया है। वीरवार को नाहन से बाढ़ प्रभावितों के लिए राशन और दवाओं से भरी एक गाड़ी भेजी गई। इस पहल में इंसानियत की सेवा के साथ-साथ भाईचारे की भावना भी साफ नजर आई। इस राहत सामग्री में सिर्फ इंसानों के लिए राशन और दवाएं ही नहीं, बल्कि बाढ़ में फंसे पशुओं के लिए भूसा भी भेजा गया।
कुलविंदर सिंह ने बताया कि यह राहत सामग्री मोहल्ला गोविंदगढ़ निवासियों और गुरुद्वारा दशमेश अस्थान के सहयोग से जुटाई गई थी। रवाना होने से पहले गुरुद्वारा दशमेश अस्थान में अरदास की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
