
जम्मू, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिरोमणि डेरा नंगाली साहिब पुंछ के महंत मंजीत सिंह के निर्देश पर सिख यूनाइटेड फ्रंट जम्मू-कश्मीर के चेयरमैन एस. सुदर्शन सिंह वज़ीर ने रविवार को प्रेस वार्ता कर प्रदेश, पंजाब और अन्य स्थानों पर आई आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए व्यापक अपील की। वज़ीर ने बताया कि महंत मंजीत सिंह ने सभी सिख संगठनों, गुरुद्वारों और जिला गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों से अपील की है कि वे कम से कम एक माह की गुरुद्वारा गोलक इस नेक कार्य के लिए अर्पित करें। उन्होंने कहा कि जमा की गई राशि सीधे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी), अमृतसर को भेजी जा सकती है या दिगियाना आश्रम, जम्मू में जमा कर रसीद प्राप्त की जा सकती है।
महंत मंजीत सिंह ने लंगर की परंपरा का विशेष उल्लेख किया, जिसे गुरु नानक देव जी ने आरंभ किया था और जो आज पूरी दुनिया में मानव सेवा का प्रतीक है। चाहे म्यांमार शरणार्थी संकट हो, थाईलैंड हो या भारत का कोई क्षेत्र, खालसा पंथ हमेशा ज़रूरतमंदों की सेवा में आगे रहा है। उन्होंने पंजाबी समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि वे बिना किसी सरकारी सहायता के भी लगातार धन और सामग्री के रूप में पीड़ितों तक सहयोग पहुंचा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
