
वाराणसी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के गुरुद्वारा मोतीबाग से शुरू हुई सिख समाज की आस्था से जुड़ी गुरुचरण पादुका जोड़ा चरण सुहावे यात्रा 30 अक्टूबर काे बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी (वाराणसी) जनपद आ रही है। गुरु गोविंद सिंह जी महाराज एवं माता साहिब कौर जी की चरण पादुकाओं को इस पवित्र यात्रा के जनपद पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वाराणसी महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने शनिवार काे दी।
उन्हाेंने बताया कि इस यात्रा के स्वागत की तैयारियों के लिए भाजपा महानगर के महामंत्री नवीन कपूर को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं भाजपा महानगर के पदाधिकारी इस यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत करेंगे, इसके लिए तैयारी कर ली गई हैं। इस संबंध में आज गुलाब बाग स्थित महानगर कार्यालय पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र