CRIME

वाराणसी: बारिश के बीच रेलवे लाइन के किनारे मुठभेड़, सिगरा पुलिस ने शातिर लुटेरे को दबोचा

मौके पर अफसर
गिरफ्तार बदमाश को अस्पताल ले जाती पुलिस टीम

19 अगस्त को महिला से की थी चैन स्नैचिंग, पैर में गोली लगने के बाद हुआ गिरफ्तार

वाराणसी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सिगरा थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के बारिश के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ रेलवे लाइन के किनारे हुई, जहां सिगरा पुलिस के जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान रानू के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही एडीसीपी सरवणन टी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल रानू को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

एडीसीपी सरवणन टी ने पत्रकारों को बताया कि यह कार्रवाई ऑपरेशन ‘चक्रव्यूह’ के तहत की गई, जिसमें देर रात सिगरा पुलिस क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान रेलवे लाइन के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा और पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से रानू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने 19 अगस्त को कैण्ट रेलवे स्टेशन के पास एक महिला से सोने की चेन छीनने की वारदात कबूल की। पुलिस ने उसके पास से लूटी गई चेन भी बरामद कर ली है। सिगरा पुलिस के अनुसार, रानू के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top