
हिसार, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की पब्लिक हेल्थ ब्रांच की बैठक यूनियन कार्यालय में ब्रांच प्रधान दीपक लोट की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन ब्रांच सचिव राकेश वशिष्ठ ने की। बैठक में 9 जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए ब्रांच प्रधान दीपक लोट व सचिव राकेश वशिष्ठ ने मंंगलवार को बताया कि सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी फैसले लागू कर रही है। लगातार हरियाणा कौशल रोजगार निगम कर्मचारियों को नौकरी से हटाया जा रहा है। विभाग का निजीकरण किया जा रहा है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम कर्मचारियों के ईपीएफ व ईएसआई में अनियमितताएं हैं, जिसके चलते कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा को लेकर यूनियन द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। सरकार कर्मचारियों की मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है, जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ब्रांच के सभी नियमित व कच्चे कर्मचारी 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और इसे पूर्ण रूप से सफल बनाएंगे। बैठक में जिला चेयरमैन नरेश गौतम रामू शर्मा, राज्य के नेता दीपक शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, सह सचिव रमेश मिर्जापुर, विकास गोस्वामी सतीश डाबड़ा, उप प्रधान नरेश कुमार, ऑडिटर सुरेंद्र चहल, अमन बृज लाल, अशोक पूनिया सोनू लोटव आदि भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
