
-संरक्षित संचालन हेतु रनिंग कर्मियों की प्रतिबद्धता बढ़ाने का अभिनव प्रयास
प्रयागराज, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रयागराज मंडल द्वारा संरक्षित एवं सुरक्षित ट्रेन संचालन के प्रति रनिंग कर्मियों की प्रतिबद्धता को और सशक्त बनाने हेतु एक अभिनव पहल के रूप में “सिग्नल शपथ बेल यंत्र” का शुभारम्भ बुधवार को किया गया।
यह यंत्र 08 अक्टूबर को प्रयागराज लाबी में स्थापित किया गया, जिसका उद्घाटन ऑन ड्यूटी लोको पायलट (माल) अखंड प्रताप सिंह एवं सहायक लोको पायलट दिशा मौर्या द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर दोनों कर्मियों ने यंत्र के समक्ष सिग्नल शपथ दोहराई और सुरक्षित संचालन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
नवाचार की विशेषताएंजनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि “सिग्नल शपथ बेल यंत्र” को वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (परि.) प्रयागराज के दिशा निर्देश पर निर्मित किया गया है। यह यंत्र पूर्णतः मोशन सेंसर आधारित है तथा इसमें मोशन सेंसर स्पीकर, मोशन सेंसर कैमरा, पीतल का घंटा एवं अत्याधुनिक संदेश पटल स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक ऑन-ड्यूटी प्रस्थान से पूर्व रनिंग कर्मी इस यंत्र के समक्ष सिग्नल शपथ लेंगे, जिससे सिग्नल अवलोकन, पालन एवं संरक्षित संचालन के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को और बल मिलेगा।
पीआरओ ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 रनिंग कर्मियों ने इस नवाचार का प्रत्यक्ष अवलोकन किया तथा इसके संचालन तंत्र एवं उद्देश्य की जानकारी प्राप्त की। उपस्थित कर्मियों ने इस पहल को संरक्षित संचालन के लिए अत्यंत लाभकारी बताया और इसे सभी लाबियों पर लागू करने का सुझाव दिया।
वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (परि.) प्रयागराज ने इस नवाचार पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे मंडल की अन्य लाबियों पर भी विस्तार देने की घोषणा की एवं प्रयागराज लाबी की टीम के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार की घोषणा की। यह यंत्र मण्डल के सभी लाबियों में क्रमवार रूप से स्थापित किए जाने की योजना है। यह पहल न केवल संरक्षित संचालन को प्रोत्साहित करेगी बल्कि लोको पायलटों में सिग्नल पालन की स्वैच्छिक प्रेरणा और कार्य संस्कृति में अनुशासन की भावना को भी मजबूत करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
