Uttar Pradesh

काला नमक चावल के लिए सिद्धार्थनगर को मिला पुरस्कार

दिल्ली में मिला पुरस्कार

-केंद्रीय मंत्रियों और दिल्ली की मुख्यमंत्री ने सिद्धार्थ नगर के जिलाधिकारी को किया सम्मानित

लखनऊ, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । कालानमक धान का उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने के लिए किए जा रहे विशेष प्रयासों के लिए सिद्धार्थनगर को राष्ट्रीय ओडीओपी पुरस्कार दिया गया। दिल्ली के भारत मंडपम में सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जितिन प्रसाद व दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर को पुरस्कार प्रदान किया। उत्तर प्रदेश शासन की ओर सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।

गौरतलब है कि कालानमक चावल सिद्धार्थनगर का ‘एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी)’ है। वर्ष 2024-25 के ओडीओपी अवार्ड के लिए केंद्र सरकार की टीम सर्वे कर रही थी। तीन-चार माह पहले टीम यहां भी आई थी। सर्वे के दौरान टीम को पता चला कि यहां कालानमक धान के बेहतर उत्पादन, उसकी गुणवत्ता सुधारने और उसे बड़ा बाजार देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा कालानमक को लेकर किए गए प्रयासों से उत्पादन बढ़ने और किसानों की स्थिति में सुधार की संभावना बढ़ी है। टीम ने भारत सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज दी। देश के अन्य जिलों के सर्वे के बाद सिद्धार्थनगर को यह पुरस्कार दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top