Assam

सिद्धार्थ शर्मा का भाजपा से कोई संबंध नहीं : भाजयुमो की सफाई

भाजपा का ध्वज

गुवाहाटी, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो), असम प्रदेश ने सोशल मीडिया पर चल रही उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया जा रहा है कि दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के पूर्व मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े हुए हैं।

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राकेश दास ने स्पष्ट किया कि यद्यपि शर्मा को पहले कुछ जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं, लेकिन उन्होंने कभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की गतिविधियों में सहयोग नहीं किया और न ही किसी पार्टी कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शर्मा न तो भाजपा के सदस्य हैं और न ही पदाधिकारी।

दास ने यह भी कहा कि जब वह प्राथमिक सदस्य या पदाधिकारी ही नहीं हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई या निष्कासन का सवाल ही नहीं उठता।

भाजयुमो ने दिवंगत जुबीन गर्ग मामले में न्याय की मांग दोहराते हुए कहा कि परिवार और आमजन द्वारा प्रस्तुत शिकायतों और साक्ष्यों के आधार पर कठोर और शीघ्र कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। संगठन ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित होने पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। साथ ही कहा कि एसआईटी और अन्य एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच से दोषियों को कानून के दायरे में लाकर उचित दंड दिलाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top