Jharkhand

सिद्धार्थ बने जेसीआई एक्सपो उत्सव के मुख्य संचालक

सिद्धार्थ जायसवाल की फाइल फोटो

रांची, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जेसीआई एक्सपो उत्सव का आयोजन इस बार सितंबर माह में आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा। यह आयोजन पिछले 27 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। सात दिनों का ये एक्सपो, जहां कपड़े, इलेक्ट्रोनिकस, कंप्यूटर, फ्लैट और घर से जुड़ी हर जरूरत की वस्तुएं, गाड़ियां और फर्नीचर के स्‍टॉल लगाए जाते हैं। इस साल जेसीआई एक्सपो उत्सव के मुख्य संचालक के तौर पर जेसी सिद्धार्थ जायसवाल को चयनित किया गया है। सिद्धार्थ पूर्व में जेसीआई रांची के सचिव के तौर पर अपना कार्यभार संभाल चुके हैं और विगत 14 वर्षों से जेसीआई एक्सपो उत्सव में अपनी सहभागिता दे रहे हैं। पेशे से सिद्धार्थ स्टील कारोबारी हैं।

वहीं आयोजन के सह संचालक के रूप में जेसी दीपक पटेल, जेसी अभिषेक जैन, जेसी अनीश जैन और जेसी सौरव नरेडी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top