Haryana

सोनीपत:शॉर्ट सर्किट से आग में जला भाई, बहन भी झुलसी

सोनीपत, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के कुंडली क्षेत्र में आगजनी हादसे में 14 वर्षीय किशोर

सूरज की मंगलवार को जलने से मौत हो गई, जबकि उसकी मौसेरी बहन पूजा 70 फीसदी तक झुलस

गई। यह हादसा सोमवार देर शाम प्याऊ मनियारी की हर्षवर्धन कॉलोनी में हुआ, जहां कमरे

में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

सूरज बिहार के सीतामढ़ी जिले से था और अपने माता-पिता व बहनों

के साथ लंबे समय से कुंडली में रह रहा था। उसके माता-पिता पास की एक निजी कंपनी में

मजदूरी करते हैं और घटना के वक्त दोनों ड्यूटी पर थे। घर पर सूरज, उसकी दो बहनें और

रिश्तेदार उमेश की 13 वर्षीय बेटी पूजा अकेले थे। खेलते समय अचानक कमरे में आग लगी,

जिससे सूरज और पूजा अंदर के कमरे में फंस गए। बहनें जैसे-तैसे बाहर निकल आईं, लेकिन

सूरज की मौत हो गई और पूजा गंभीर रूप से झुलस गई। उसे तत्काल सत्यवादी राजा

हरिशचंद्र अस्पताल, नरेला में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस मकान में हादसा हुआ वहां 45

कमरे किराए पर हैं, जो अधिकतर प्रवासी मजदूरों को बिना सुरक्षा इंतजामों के दिए गए

हैं। कमरे में बिजली वायरिंग की हालत बेहद खराब थी। पुलिस जांच कर रही है और फोरेंसिक

टीम से भी जांच करवाई जा रही है। यह हादसा लापरवाही दर्शाता है और प्रवासी मजदूरों के

असुरक्षित जीवन की भयावह तस्वीर उजागर करता है। सूरज के माता-पिता बेटे की लाश देख

बेसुध हो गए, मोहल्ले में शोक का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top