श्रीनगर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जाँच एजेंसी बुधवार को एक आतंकवादी के भागने के मामले में दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा और बिजबिहाडा में छापेमारी कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि एसआईए की टीम पुलिस के साथ अवंतीपोरा और बिजबिहाडा में दो जगहों पर छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी हिजबुल आतंकवादी अमीन बाबा के भागने से जुड़े मामले में की जा रही है।
खबर लिखे जाने तक किसी भी गिरफ्तारी या बरामदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है ।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
