
सीकर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बाबा श्याम के अवतरण दिवस (जन्मोत्सव) के उपलक्ष्य में खाटू नगरी दुल्हन की तरह सज चुकी है। श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का यह पर्व इस बार एक नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। देश-विदेश से लाखों श्याम भक्त इस पावन अवसर पर अपनी हाजिरी लगाने खाटूधाम पहुंचने वाले हैं। भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात और सुविधाओं की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मेले की तैयारियों को लेकर डीएसपी संजय बोथरा और थाना प्रभारी पवन चौबे ने व्यापार मंडल, बस यूनियन, धर्मशाला व होटल संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में दो अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे लगाए जाएंगे, जो ऊपर से लगातार निगरानी रखेंगे।
डीएसपी बोथरा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले के दौरान आतिशबाजी और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी होटल, धर्मशाला या गेस्ट हाउस की छत से पटाखे चलाने की अनुमति नहीं होगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस बार पुलिस बल की भारी तैनाती की जा रही है। कुल 1200 पुलिसकर्मी, जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डिप्टी एसपी, निरीक्षक, हेड कॉन्स्टेबल, महिला कर्मी और 70 यातायात पुलिसकर्मी शामिल हैं, ड्यूटी पर रहेंगे। इसके अलावा 500 होमगार्ड और 1000 निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए जाएंगे।
धर्मशाला और होटल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं और सभी श्रद्धालुओं की आईडी जांच अनिवार्य रूप से दर्ज करें। भीड़ नियंत्रण और सुगम यातायात के लिए प्रशासन ने विशेष योजना बनाई है। 31 अक्टूबर से एक नवंबर तक रींगस-खाटू मार्ग को ‘नो-व्हीकल जोन’ घाेषित किया गया है। भक्तों को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर पैदल या सार्वजनिक परिवहन से ही खाटूधाम पहुंचना होगा।
छोटे वाहन एनएच-52 से शाहपुरा होकर सीधे 52 बीघा पार्किंग में पार्क होंगे।
रोडवेज और निजी बसें मंढा रोड से अपने निर्धारित बस स्टैंड तक पहुँचेंगी।
मंढा रोड पर निजी वाहन सांवलपुरा सरकारी पार्किंग में रोके जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / रोहित