Jharkhand

चांदन द्वादशी पर श्याम बाबा को लगा खीर चूरमा का भोग

श्‍याम मंदिर में मौजूद श्रद्धालू

रांची, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्याम मण्डल की ओर से अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में गुरुवार को खाटू नरेश श्याम बाबा को चांदन द्वादशी के पावन अवसर पर श्री श्याम प्रभु को खीर चूरमा का भोग अर्पित किया गया।

भोग के मुख्य अशोक धानुका ने अपने पूरे परिवार के साथ जिनमें ललिता धानुका, निमिषा धानुका, मनन धानुका,सिद्दी धानुका ने श्याम बाबा को खीर चूरमा का भोग अर्पित किया।

अनुष्‍ठान में

सबसे पहले मंडल के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश बागला, मंत्री धीरज बंका और धानुका परिवार की ओर से गणेश पूजन कर मन्दिर में विराजे वीर बजरंगबली और शिव परिवार का भी पूजन कर विभिन्न प्रकार के फल एवं मिष्ठान अर्पित कर श्री श्याम प्रभु को खीर चूरमे का भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर पूरा मन्दिर परिसर हारे के सहारे की जय – लखदातार की जय जयकारों के गूंज उठा।

खीर चूरमा का भोग श्री श्याम मन्दिर में ही निर्मित किया गया और सैकडों भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विकाश पाड़िया, प्रदीप अग्रवाल, प्रियांश पोद्दार, संजय सारस्वत, अजय साबू सहित अन्य, का सहयोग रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top