
–डॉयट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने चयन होने पर दी बधाई
प्रयागराज, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षकों के लिए डॉयट में राज्य आईसीटी प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित की गई। जिसमें पुरुष वर्ग में शत्रुंजय शर्मा तथा महिला वर्ग में श्वेता श्रीवास्तव को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है।
डॉयट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि सभी ब्लॉक से कक्षा शिक्षण तथा तकनीकी विधाओं से नामांकन, उपस्थिति तथा शिक्षण स्तरोन्नयन के लिए आईसीटी का प्रयोग करने वाले शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण के पश्चात निर्णायक मण्डल ने आंकलन के पश्चात पुरुष वर्ग में शत्रुंजय शर्मा तथा महिला वर्ग में प्राथमिक विद्यालय जैतवार डीह की अध्यापिका श्वेता श्रीवास्तव को राज्य स्तर के लिए चयनित किया है। शत्रुंजय शर्मा कम्पोजिट विद्यालय असरावे खुर्द भगवतपुर में शिक्षक हैं। वह तकनीकी विधाओं के माध्यम से जनपद में शैक्षिक स्तरोन्नयन के लिए अनेकों नवाचार करते रहते हैं।
डायट प्राचार्य ने दोनों के चयन पर बधाई दी तथा राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अभिप्रेरित किया। कार्यक्रम के आयोजक डॉयट प्रवक्ता विपिन कुमार ने भी बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
