Sports

बतौर कप्तान रोहित भैया के शांत स्वभाव को आगे बढ़ाना चाहते हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के नवनियुक्त युवा कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को कहा कि वह वनडे टीम की कप्तानी संभालते हुए वे अपने पूर्ववर्ती रोहित शर्मा की ‘शांत स्वभाव’ और ‘ड्रेसिंग रूम में बनाई गई एकजुटता’ को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

पहले से ही भारत की टेस्ट टीम के कप्तान 25 वर्षीय गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे से वनडे कप्तानी की शुरुआत करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 19 से 25 अक्टूबर तक खेली जाएगी। गिल ने कहा, “रोहित भैया की शांत स्वभाव और जिस तरह उन्होंने टीम में दोस्ताना माहौल बनाया, मैं उसे अपनाना चाहता हूं।”

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लगाते हुए कहा कि दोनों दिग्गज 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम से जुड़ेंगे। रोहित और कोहली अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही उपलब्ध रहेंगे, क्योंकि वे टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।गिल ने कहा, “दोनों ने भारत के लिए बहुत मैच जीते हैं। इतनी स्किल और अनुभव बहुत कम खिलाड़ियों के पास होता है। हमें उनकी जरूरत है।”

वनडे कप्तानी मिलने पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए गिल ने कहा, “यह सम्मान की बात है। पहले टेस्ट (अहमदाबाद) के बाद इसकी घोषणा हुई थी, लेकिन मुझे इसके बारे में थोड़ा पहले ही बता दिया गया था।” गिल ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की। गंभीर को भारतीय क्रिकेट में हो रहे बदलाव का ‘आर्किटेक्ट’ माना जा रहा है। गिल ने कहा, “हमारा रिश्ता अच्छा है। हम अक्सर बात करते हैं कि खिलाड़ियों को कैसे सुरक्षित माहौल दिया जाए। साथ ही, हम तेज गेंदबाजों का मजबूत पूल तैयार करने पर भी चर्चा करते हैं।”

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top