कोलकाता, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारी बारिश के कारण मालदह ज़िले के मानिकचक ब्लॉक में भूतनी द्वीप का रिंग बांध टूट गया। लगभग ₹1.35 करोड़ के सरकारी धन से बना यह बांध निर्माण के कुछ महीने बाद ही टूट गया। इस मामले में पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा कि फुलहर नदी के एक बड़े हिस्से में रिंग बांध टूट गया और भूतनी के दक्षिण चांदीपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पानी घुसने लगा। उत्तर चंडीपुर, दक्षिण चंडीपुर और हीरानंदपुर ग्राम पंचायतों सहित भूतनी द्वीप में लगभग डेढ़ लाख लोग रहते हैं। भूतनी द्वीप के निवासी बाढ़ की आशंका से भयभीत हैं। हमेशा की तरह, प्रशासन इस संकट से निपटने के लिए तैयार नहीं है और असमर्थ है। मैं मुख्य सचिव से अनुरोध करूँगा कि वे चुनाव प्रक्रिया में शामिल दोषी अधिकारियों को घुसपैठिए रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों को मतदाता सूची में रखने के षड्यंत्र पर समय बर्बाद करने के बजाय, बाढ़ की स्थिति में लोगों साथ रहकर उन्हें कैसे बचाया जाए, इस पर भी ध्यान दें।
शुभेंदु ने राज्य सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सरकारी शिविर बनाकर बाढ़ग्रस्त इलाकों के निवासियों को स्थानांतरित करने, शिविरों में खाना पकाने की व्यवस्था करने और जहां लोग फंसे हैं वहां सूखा भोजन पहुंचने, साथ ही मवेशियों को चारा खिलाने की व्यवस्था करें।
साथ ही, आपातकालीन स्थिति में आवश्यक दवाओं का भंडारण करने की व्यवस्था करें। सबसे महत्वपूर्ण बात, बिना समय गंवाए, बचाव और राहत कार्यों के लिए क्षेत्र में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के इस्तेमाल की व्यवस्था करें।
शेभेदु ने आगे लिखा मैं माननीय राज्यपाल से भी अनुरोध करूंगा कि वे जल्द से जल्द इस क्षेत्र का दौरा करें, ताकि प्रशासन का ध्यान इस ओर जाए और वे लोगों की सेवा, सुरक्षा और बचाव में तत्परता से लग जाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
