
कूचबिहार, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी सोमवार को कूचबिहार दौरे पर हैं। वहीं, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भी जिले में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए हैं। नतीजतन, अशांति की आशंका है। हालांकि, पुलिसकर्मी स्थिति पर नजर रख रहे हैं ताकि कोई अशांति न फैले। उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों से लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को पहले ही सड़कों पर तैनात कर दिया गया है।दरअसल, कूचबिहार-2 ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की पहल पर कूचबिहार शहर से सटे खागराबाड़ी चौपथी पर एक विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पार्टी कार्यकर्ता सुबह से ही वहां मौजूद हैं। विपक्षी नेता का इसी रास्ते से फिर से कूचबिहार शहर में प्रवेश करने का कार्यक्रम है। शुभेंदु अधिकारी अदालत की अनुमति से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिलने आ रहे हैं। कूचबिहार में कई जगहों पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा विधायकों पर कथित तौर पर हमला किया जा रहा है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर विपक्षी नेता पुलिस अधीक्षक से मिलने आ रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर कूचबिहार में फिलहाल राजनीतिक तनाव का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
