West Bengal

सांसद- विधायक पर हमले को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर फिर बोला हमला

मिरिक, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तर बंगाल दौरे के बीच मंगलवार को राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी मिरिक पहुंचे। मिरिक के सौरिनी गांव पहुंच कर शुभेंदु ने नागराकाटा में भाजपा सांसद और विधायक पर हमले की घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, राहत पहुंचाने गए सांसद को बुरी तरह पीटा गया, जिस वे रक्तरंजित हो गए। बंगाल में चल रहा गुंडा राज एक बार फिर साबित हो गया है।

शुभेंदु ने आगे कहा, इस मुख्यमंत्री का व्यवहार लोकतंत्र और शांति के लिए खतरनाक है। क्योंकि, इतने बड़े हमले के बाद भी उन्होंने इसकी निंदा नहीं की और न ही गिरफ्तारी का आदेश दिया। इसके बाद, उन्होंने राज्य पुलिस और प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘प्रधानमंत्री भी पूरे मामले से अवगत हैं। अपराधियों को पकड़ने के लिए जो भी ज़रूरी होगा हम करेंगे।

इस दौरान विपक्षी नेता के साथ दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिष्ट, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। पार्टी की ओर से तबाह हुए इलाके के लोगों को राहत सामग्री भी सौंपी गई। शुभेंदु अधिकारी ने भी प्रभावित परिवारों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top