West Bengal

‘श्रमश्री’ को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री पर किया कटाक्ष

विपक्षी भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल सरकार के तरफ से घोषित ‘श्रमश्री’ योजना को लेकर भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री योजना की अनदेखी करते हुए बंगाल के लाेग मजदूरों के रूप में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं।

उन्होंने साेशल मीडिया एक्स पर कहा कि आपकी ‘श्रमश्री’ परियोजना की अनदेखी करते हुए, बंगालवासी प्रवासी मजदूरों के रूप में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। हमने पुरुलिया जिले की एक तस्वीर दिखाने की कोशिश की है। यह तस्वीर पुरुलिया रेलवे स्टेशन की है। इस इलाके के सैकड़ों युवा काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। इस तस्वीर को देख दो बातें स्पष्ट होती हैं – पहली यह कि पश्चिम बंगाल में रोजगार की स्थिति इतनी खराब है कि बंगालवासी काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। दूसरी यह कि भारत में कहीं भी किसी बांग्ला भाषी को परेशान नहीं किया जा रहा है या बंगाली अस्मिता पर हमला नहीं हो रहा है। यह सब आपकी वोट की राजनीतिक योजना है। बंगाल की जनता इसे समझ चुकी है।

शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हिदायत देते हुए कहा कि अगर आप इन मजदूरों को अपने राज्य में रखना चाहती हैं, तो अगले साल होने वाले चुनाव से पहले ‘श्रमश्री’ परियोजना शुरू न करके रोजगार के अवसर ‘बढ़ाने’ की कोशिश कीजिए। अगर अगले साल भाजपा सत्ता में आती है, तो राज्य में रोजगार में ‘बढ़ोतरी’ होगी। इन युवाओं को प्रवासी मजदूरों के रूप में दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top