West Bengal

राज्य की कानून-व्यवस्था पर शुभेंदु अधिकारी बोले -बंगाल कोई रिपोर्ट नहीं चाहता, ममता सरकार के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई करें राज्यपाल

Suvendu

कोलकाता, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले के मामले में राज्य सरकार के खिलाफ संवैधानिक कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब बंगाल को रिपोर्ट नहीं, कार्रवाई चाहिए।

अधिकारी का यह बयान उस समय आया जब एक दिन पहले ही राज्यपाल बोस ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर राज्य की कानून-व्यवस्था पर रिपोर्ट सौंपी थी। पत्रकारों से बातचीत में अधिकारी ने कहा कि मैं किसी रिपोर्ट पर भरोसा नहीं करता। अब वक्त है कि राज्यपाल इस सरकार के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई करें।

उन्होंने याद दिलाया कि अप्रैल में मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक झड़प, जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी, के बाद राज्यपाल ने कहा था कि अगर आगे कोई अप्रिय घटना होती है तो कड़ी संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि अब जब एक मौजूदा सांसद पर हमला हुआ है, तो हम उम्मीद करते हैं कि राज्यपाल अपने संवैधानिक दायित्व के अनुसार कदम उठाएंगे।

राजनीतिक हलकों में अधिकारी की यह टिप्पणी राजभवन पर दबाव बढ़ाने की रणनीति के रूप में देखी जा रही है। हाल के महीनों में शुभेंदु अधिकारी और राज्यपाल बोस के बीच संबंध कई बार तनाव और चुप्पी के दौर से गुजर चुके हैं।

उधर, राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राज्यपाल बोस ने कहा था कि बंगाल की कानून-व्यवस्था की स्थिति “बेहद चिंताजनक” है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ही कानून-व्यवस्था के बिगाड़ने की जिम्मेदार है। बोस ने कहा कि बंगाल में कानून और व्यवस्था का गला उन्हीं के हाथों घोंटा जा रहा है जिन्हें इसे संभालना चाहिए था। ऐसी अराजकता लोकतांत्रिक व्यवस्था में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। राज्य को बेहतर पुलिस व्यवस्था की जरूरत है।

राज्यपाल ने बताया कि उन्होंने राज्य की स्थिति से राष्ट्रपति को अवगत कराया है और यह रिपोर्ट अन्य संवैधानिक संस्थाओं को भी भेजी जाएगी। हालांकि, उन्होंने रिपोर्ट की सामग्री साझा करने से इनकार कर दिया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top