
पश्चिम मेदिनीपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के खेजुरी विधानसभा क्षेत्र के खेजुरी 2 नंबर ब्लॉक स्थित हेमंतचक सहकारी कृषि विकास समिति लिमिटेड के परिचालन समिति के चुनाव में राष्ट्रवादी उम्मीदवारों ने बड़ी जीत दर्ज की है। 12 सीटों में से 10 सीटों पर राष्ट्रवादी उम्मीदवार विजयी रहे, जबकि विरोधी गुट को केवल दो सीटों पर ही सफलता मिली।
नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इस जीत पर खुशी जताते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में सभी सहकारी सदस्यों और मतदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी उम्मीदवारों को चुनने के लिए सभी मतदाताओं के प्रति वे आभार और कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। साथ ही, सभी निर्वाचित सदस्यों को राष्ट्रवादी भगवा अभिनंदन भी किया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
