Uttar Pradesh

पीड़ित किसी भी थाने में साइबर सेल के माध्यम से दर्ज करा सकता अपनी शिकायत : शुभम वर्मा

क्षेत्राधिकारी साइबर सेल शुभम वर्मा

जौनपुर, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की पुलिस लोगों को साइबर अपराधियों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। साइबर अपराध से लोग कैसे बच सकते हैं। क्या- क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इस बारे में साइबर अपराध सीओ शुभम वर्मा ने बुधवार को (Udaipur Kiran) से खास बातचीत की।

उन्हाेंने बताया कि

पीड़ित जिले के किसी भी थाने में साइबर सेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाती है।

अगर पीड़ित संतुष्ट नहीं होता है, तो वह सीधे साइबर थाने आकर प्रगति रिपाेर्ट ले सकता है। वर्तमान में ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर महिलाओं के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी या वायरल करने जैसे अपराधों में भी इजाफा हुआ है।

सीओ शुभम वर्मा ने स्पष्ट किया कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई अनजान फोन आता है तो घबराएं नहीं। तुरंत पुलिस से संपर्क करें, पुलिस तत्काल मदद करेगी।

जिले में साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस की कार्यशैली को साइबर सेल और साइबर थाना में विभाजित किया गया है। साइबर सेल सूचना आदान-प्रदान का काम करता है, जबकि साइबर थाना इस डाटा पर विवेचना करता है।

सीओ वर्मा ने एक हालिया मामले का उदाहरण दिया जिसमें एक पीड़ित के साथ तीन लाख 58 हजार रुपये का फ्रॉड हुआ था। पीड़ित को बैंक कार्ड रिडीम करने के नाम पर फर्जी लिंक पर क्लिक करने को कहा गया था। शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर पीड़ित का सारा पैसा वापस कराया गया है।

उन्हाेंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जिले में साइबर थाने का निर्माण किया जा रहा है। इस नए साइबर थाने को दो विभागों में बांटा गया है। फाइनेंशियल फ्रॉड और नॉन-फाइनेंशियल फ्रॉड। ————-

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top